सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों की मौजूदगी में नीलम कृष्ण पहलवान को बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया.
नई दिल्ली: नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के भाई कृष्ण पहलवान और उनकी पत्नी #नीलमकृष्णपहलवान को उनके कार्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या में नीलम किशन पहलवान के समर्थक भी मौजूद रहे.
फूल मालाओं से स्वागत
सांसद मनोज तिवारी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. सांसद मनोज तिवारी के साथ भाजपा प्रत्याशी अजित खरखड़ी के बेटे अमित खरखड़ी भी मौजूद रहे.
नीलम कृष्ण पहलवान बीजेपी में शामिल
सांसद मनोज तिवारी ने नीलम कृष्ण पहलवान को बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया और कहा कि इतना समर्थन तो किसी चुनावी सभा में भी नहीं देखने को मिला जितना यहां दिख रहा है.
सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों को 8 फरवरी के चुनाव में कमल का बटन दबाकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की गुहार लगाई.