नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा ने क्षेत्र की जानी मानी समाजसेवी और नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान को दिचाऊं वार्ड 128 से प्रत्याशी बनाया है ।
नीलम कृष्ण पहलवान अपनी जनसेवी छवि ओर काम करने की शैली के कारण मिल रहे चौतरफा समर्थन से ओर अपने देवर पूर्व विधायक भरत सिंह के द्वारा किये गए जनहितैषी कार्यो के बल पर आत्मविश्वास से भरपूर है , लग रहा है कि पिछली दो बार की विजेता पार्षद इस बार दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीत रही है , पिछले सात साल से नजफगढ़ जोन की सर्वश्रेष्ठ पार्षद का पुरस्कार जीतने वाली नीलम कृष्ण पहलवान दो बार से इनैलो प्रत्याशी रहते हुए बड़ी जीत दर्ज करके निगम सदन में पहुंची थी , उनकी लोकप्रियता ओर कार्यशैली के कायल है क्षेत्र के लोग जिसके माध्यम से अन्य प्रत्याशियों को पहचान बनाने में भी वक्त लग रहा है , वही नीलम कृष्ण पहलवान लोगो के बीच जाना पहचाना चेहरा है , जिसके कारण दिचाऊं वार्ड की कालोनियों में हो रहा जोरदार स्वागत लोगो का उत्साह बता रहा है , कालोनियों में महिलाएं फूलमालाओं , नोटों की मालाओं से स्वागत कर रही है , वही कालोनी की RWA कही लड्डुओं से तोलकर कही सिक्को से तोलकर नीलम कृष्ण पहलवान के चुनाव को एकतरफा बना रहे है , सोशल मीडिया पर भी नीलम कृष्ण पहलवान ही क्षेत्र में दिखाई दे रही है ।
नजफगढ़ वार्ड की जनता में चारो तरफ एक ही आवाज आ रही है कि दिचाऊं कलां वार्ड से निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान दिल्ली में सबसे बड़े मार्जिन से जीत रही है।