Biography

नजफगढ़ की महिला शक्ति की प्रतीक है दिचाऊं गाँव की पहचान नीलम कृष्ण पहलवान ।

नीलम कृष्ण पहलवान का जन्म 30 दिसम्बर 1981 को जयपाल सिंह दराल ओर निर्मला देवी के घर टिकरी गाँव मे हुआ, इनकी प्राम्भिक शिक्षा इनके मामा के घर ढाकला गाँव मे हुई और कॉलेज की पढ़ाई रोहतक से पूरी की, इन्होंने एम ए अंग्रेजी विषय से की है और बी. एड. की प्रोफेशनल डिग्री भी ली है ।

नीलम का विवाह 2005 में दिचाऊं गाँव के कृष्ण से हुआ जो दिचाऊं गाँव का सम्पन्न ओर समाजसेवी परिवार है, नीलम के 2 बेटे है जो इनके परिवार को पूर्ण करते है ।

इनके समाजसेवी परिवार से इनके देवर भरत सिंह को नजफगढ़ की जनता ने विधायक चुना ओर उसके बाद इन्होंने क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए अपनी पहचान बनाई और 2012 में निगम पार्षद का चुनाव लड़ा ओर 5000 से ज्यादा वोटो से जीती,

अपने 2012 से 2017 के कार्यकाल में नगर निगम में सबसे लंबे समय तक वर्क्स निर्माण समिति की अध्यक्षा रहने का रिकॉर्ड बनाया 2012 से 2016 तक, निगम में इनकी कार्यशैली ओर निर्णय क्षमता को देखते हुए नजफगढ़ क्षेत्र के पार्षदो ने इन्हें 2017 में चुनकर नजफगढ़ क्षेत्र का चेयरपर्सन बनाया ।

नजफगढ़ क्षेत्र की जनता के मान सम्मान ओर जनहित के  लिए इन्होंने अनेको सामाजिक कार्य किये जिसके लिए क्षेत्र की 36 बिरादरी ने नीलम को 2017 में दिल्ली में दूसरी सबसे ज्यादा वोटों से जिताकर निगम पार्षद बनाकर दिया , नीलम कृष्ण पहलवान पिछले 7 साल से लगातार सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद का पुरस्कार जीतती आ रही है अपनी सेवाओं , स्वभाव और कार्यशैली के कारण ।

नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ के वासियों के लिये हर सुख दुःख की साझीदार बहन बेटी है और किसी भी कार्य के लिये सदैव तैयार अपने क्षेत्र के लिये रहती है ।

नीलम कृष्ण पहलवान का नजफगढ़ के बच्चों के भविष्य के लिये हमेशा कुछ न कुछ करने का ध्येय रहता है , पढाई के साथ खेलो ओर सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने के लिये नीलम हर वर्ग को हमेशा प्रोत्साहित करती है ।

नीलम कृष्ण पहलवान ने नजफगढ़ की अनेको सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अनाथालय ओर वृद्धाश्रम में अनेको सुविधाए ओर सेवाएं की है, नजफगढ़ के स्वीट होम अनाथालय की बालिकाएं उनको नीलू दीदी के नाम से बुलाती है जो नीलम के लिये इनका प्यार और अपनापन दिखाता है ।

नीलम कृष्ण पहलवान प्रत्येक वर्ष क्षेत्र का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन करती है अपने देवर पूर्व विधायक भरत सिंह की जयंती पर जिसमें क्षेत्र के हजारों गणमान्य व्यक्ति भाग लेते है और सैकड़ो युवा रक्तदान करते है ।

नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ की जनता की आवाज है जो हर वक्त अपने लोगो के साथ खड़ी मिलती है, क्षेत्र की जनता के लिये इनके घर और कार्यालय के दरवाजे 24 घण्टे खुले रहते है और कोई इनसे मिलकर निराश होकर नही जाता यही विश्वास और सहयोग इनकी ताकत है ।